द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसी बीच भाजपा ने 70 में से 36 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा 27 सालों के वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आ रही है। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।
ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को BJP को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।”
जनशक्ति सर्वोपरि!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
दिल्ली के दिल में है मोदी- अमित शाह
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में भाजपा की जीत पर पोस्ट के माध्यम से खुशी जाहिर की है। गृहमंत्री ने लिखा है कि दिल्ली के दिल में मोदी है। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।
दिल्ली के दिल में मोदी…????
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है।
दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा।
यह दिल्ली में…